×

भारतीय टीम की इस महिला क्रिकेटर ने ठुकराई कर्नाटक सरकार की कार, कहा- घर चाहिए!

कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने राजेश्वरी गायकवाड़ को 5 लाख रुपये कि कार देने का ऐलान किया था

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - August 16, 2017 10:56 PM IST

भारतीय महिला टीम © Getty Images (file photo)
भारतीय महिला टीम © Getty Images (file photo)

आईसीसी महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों पर इनामों की बौछार हो रही है। खिलाड़ियों की झोली इनामों से भर रही है। भारतीय टीम खिलाड़ी राजेश्वरी गायकवाड़ को भी कर्नाटक सरकार ने इनाम देने का ऐलान किया और उन्हें 5 लाख रुपये की कार देने की पेशकश की। गायकवाड़ ने सरकार की इस पेशकश को ठुकरा दिया और 5 लाख रुपये की कार लेने से इनकार कर दिया। खबरों की मानें तो गायकवाड़ ने मंत्री जी से कहा कि उन्हें कार की नहीं बल्कि घर की जरूरत है। ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ युवराज सिंह, सुरेश रैना को क्यों नहीं मिली टीम में जगह, हुआ हैरान करने वाला खुलासा

कर्नाटक के जलसंसाधन मंत्री एमबी पाटिल ने स्वतंत्रता दिवस पर ऐलान किया था कि वो गायकवाड़ को 5 लाख रुपये कि कार तोहफे में देंगे। पाटिल ने कहा कि भारतीय टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और इसलिए वो गायकवाड़ के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें कार तोहफे में देना चाहते हैं। हालांकि इस पर गायकवाड़ ने कहा, ”सर आपकी तरफ से इस तरह के सम्मान के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं लेकिन मैं कार नहीं लेना चाहती। बल्कि मुझे घर की ज्यादा जरूरत है।”

TRENDING NOW

गायकवाड़ ने आगे कहा, ”हमें घर की ज्यादा जरूरत है। इसमें मेरी मां, बहन और भाई रह सकेंगे। हमें घर की जरूरत है, कार की नहीं।” माना जाता है कि गायकवाड़ परिवार समेत किराये के घर में रहतीं हैं। आपको बता दें कि आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया था और फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बेहद नजदीकी मुकाबले में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद भारतीय टीम के पहली बार विश्व कप जीतने के सपने पर पानी फिर गया था।