×

इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम सात साल बाद इंग्लैंड में 16 जून से पहला टेस्ट खेलने वाली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 18, 2021, 07:41 PM (IST)
Edited: May 18, 2021, 07:41 PM (IST)

इंग्लैंड के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी।

भारतीय महिला टीम सात साल बाद इंग्लैंड में 16 जून से पहला टेस्ट खेलने वाली है। वहीं बीसीसीआई ने हाल ही में ऐलान किया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ टेस्ट मैच भी खेलेगी। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टेस्ट 2006 में खेला था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने कहा, ‘‘इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दो टीमें हैं जो अब भी टेस्ट खेलती हैं और भविष्य में जब वे भारत आएंगे या जब भारत इन दोनों देशों का दौरा करेगा तो आपको टेस्ट मैच देखने को मिलेंगे।’’

भारत के खिलाफ WTC Final से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे रॉस टेलर

उन्होंने कहा, ‘‘पुरुषों के गुलाबी गेंद के टेस्ट के इतर यह विचार पेश किया गया था और बाद में शीर्ष परिषद की बैठक में इस पर चर्चा की गई।’’

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया दौरे की घोषणा अब तक नहीं की गई है लेकिन आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगान शुट ने इसी महीने कहा था कि इस सीरीज का आयोजन सितंबर के मध्य से कराने की योजना है।