×

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छोटे कमरों में क्वारेंटीन है भारतीय महिला टीम; नहीं मिली ट्रेनिंग की इजाजत

ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली पुरूष क्रिकेट टीम को अपने क्वारेंटीन के दौरान सीमित समय के लिए ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गयी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 2, 2021 10:26 PM IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम को क्वारेंटीन के दौरान कई मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है, जिसका असर खिलाड़ियों पर पड़ना शुरू हो गया है।

बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए मुहैया कराए गए होटल के कमरे बहुत ही छोटे है जिसमें खिलाड़ी केवल हल्का अभ्यास ही कर पा रही हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कमरे बहुत ही छोटे हैं। आप इसमें ज्यादा कुछ ट्रेनिंग नहीं कर सकते। हालांकि वहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं हैं जैसा कि ब्रिटेन में खिलाड़ियों के साथ हुआ था लेकिन फिर भी क्वारेंटीन काफी कड़ा है। हालांकि जो खाना दिया जा रहा है, वो ठीक है और हर दिन खाने का मेन्यू बदल रहा है। लेकिन दो हफ्ते काफी चुनौतीपूर्ण होंगे।’’

ब्रिटेन में खिलाड़ियों को क्वारेंटीन के पहले हफ्ते में ही अभ्यास करने की अनुमति दे दी ई थी क्योंकि उन्होंने मुंबई में दो हफ्ते क्वारेंटीन में बिताए थे।

महिला टीम तीन वनडे, एक डे-नाइट टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सोमवार को ब्रिसबेन पहुंची। सिडनी, पर्थ और मेलबर्न में कोविड-19 संबंधित पांबदियों के चलते कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ। अब सभी मैच क्वींसलैंड में खेले जायेंगे और श्रृंखला दो दिन के विलंब के बाद 21 सितंबर से शुरू होगी।

TRENDING NOW

इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली पुरूष क्रिकेट टीम को अपने क्वारेंटीन के दौरान सीमित समय के लिए ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गयी थी। लेकिन महिला टीम 14 दिन तक होटल के कमरों तक ही सीमित रहेगी।