×

भारतीय बेटियों का विजयरथ जारी, T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम

भारतीय बेटियों का टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 26, 2025 3:47 PM IST

India Womens in T20 World Cup Semi Final: भारत की बेटियों का कमाल का प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया.

भारतीय टीम के विजयरथ ने सबको रोहित शर्मा की टीम की याद दिला दी है. रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्ड कप में बिना एक भी मैच हारे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. भारत की महिला टीम का प्रदर्शन भी अब तक कुछ ऐसा ही रहा है. टीम के प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी.

बांग्लादेश को सस्ते में समेटा

क्वार्टर फाइनल मुकाबले की बात करें तो इसमें बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बुरी तरह संघर्ष करते हुए नजर आई. बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर 21 और जैनातुल मउआ 14 के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं. बांग्लादेश की पूरी टीम 64 रन पर सिमट गई. भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

TRENDING NOW

गोंगाडी त्रिषा ने बल्ले से किया धमाल

बल्लेबाजी की बात करें तो गोंगाडी त्रिषा ने कमाल की बैटिंग करते हुए 31 गेंद पर 8 चौके की मदद से 40 रन की पारी खेली. त्रिषा के अलावा मनिका चल्के ने 11 रन बनाए और भारत को 8 विकेट से शानदार जीत अर्जित की. भारतीय टीम अब अपने खिताब से सिर्फ 2 कदम दूर है. टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल का मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही तो भारत ऐतिहासिक जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लेगी.