×

साल के आखिर में Australia के खिलाफ 'पिंक बॉल टेस्ट' खेलेगी भारतीय टीम

अभी दौरे के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसके सितंबर के मध्य में होने की संभावना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 20, 2021 12:06 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार दिन रात का टेस्ट खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

शाह ने ट्विटर पर कहा कि यह महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की भारत की रणनीति का हिस्सा है. शाह ने ट्वीट किया, ‘‘महिला क्रिकेट के लिये अपनी प्रतिबद्धता को आगे ले जाते हुए मुझे यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में दिन रात का टेस्ट खेलेगी.’’

भारतीय महिला टीम 16 जून से इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी जो सात साल में उसका पहला टेस्ट होगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट के साथ में वनडे और टी20 श्रृंखला भी खेलेगी.

TRENDING NOW

अभी दौरे के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसके सितंबर के मध्य में होने की संभावना है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार 2006 में टेस्ट खेला था. महिला क्रिकेट में अभी तक दिन रात का एकमात्र टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच नवंबर 2017 में सिडनी में खेला गया है जो ड्रॉ रहा था. (भाषा)