×

चयन दुविधा : राहुल बनाम करूण या कुलदीप होंगे अतिरिक्त स्पिनर

एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने समान क्षमता वाले खिलाड़ियों को चुनने का पैटर्न अपनाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 14, 2018 11:37 AM IST

भारतीय टीम प्रबंधन को गुरुवार से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिए अंतिम एकादश चुनने के मद्देनजर सलामी बल्लेबाज के एल राहुल की शानदार फॉर्म या करूण नायर के कौशल के बीच चयन की दुविधा से गुजरना होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/amelia-kerr-hits-highest-ever-womens-odi-individual-score-against-ireland-719796″][/link-to-post]

इस मैच से थिंक टैंक को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अपने संयोजन में कुछ अहम चीजों का आकलन करने का मौका मिलेगा।

तीनों विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, शिखर धवन और केएल राहुल पूरी तरह फिट हैं। मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ दो चयनकर्ताओं (देवांग गांधी और सरनदीप सिंह) को टीम का चयन करना होगा।

दिन के वैकल्पिक अभ्यास के दौरान सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय को आराम दिया गया जबकि राहुल और करूण ने एनसीए नेट पर पसीना बहाया।

कुलदीप यादव और नवदीप सैनी को छोड़कर सभी गेंदबाजों (दो फ्रंटइालन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा) आराम दिया गया। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा ही हुआ।

एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने समान क्षमता वाले खिलाड़ियों को चुनने का पैटर्न अपनाया है। इससे मध्यम क्रम के बल्लेबाज करूण नायर के चौथे नंबर पर खेलने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

वहीं इंग्लैंड में चार दिवसीय मैचों में इंडिया-ए की अगुवाई करने वाले करूण को रोहित शर्मा की जगह खिलाने के रूप में विचार किया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में रोहित की हालिया असफलता के बाद उनका लंबे प्रारूप में वापसी करना आसान नहीं होगा।