×

श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बने शिखर धवन; 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका

भारतीय क्रिकेट टीम शिखर धवन की अगुवाई में जुलाई में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 11, 2021 11:15 AM IST

बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी सौंपी हैं जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को उपकप्तान बनाया गया है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में एक या दो नहीं बल्कि 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है। इन खिलाड़ियों में देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal), चेतन सकारिया (Chetan Sakaria), नितीश राणा (Nitish Rana), कृष्णप्पा गौतम (Krishna Gowtham), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) शामिल हैं।

इस सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 16 और 18 जुलाई को होंगे। वनडे सीरीज के बाद 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी20 मैच होंगे।

WTC फाइनल से पहले ICC हाल ऑफ फेम में शामिल होंगे 5 युगों के 10 दिग्गज

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, इसलिए श्रीलंका दौरे पर धवन को कप्तान बनाया गया है। धवन के अलावा टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।

TRENDING NOW

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रूतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज : इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह।