×

प्रवीण ताम्बे के बाद CPL में हिस्सा लेगा ये भारतीय बल्लेबाज

क्रिकेट वेस्टइंडीज का सीपीएल टूर्नामेंट 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 30, 2021, 03:52 PM (IST)
Edited: May 30, 2021, 03:52 PM (IST)

साल 2012 की भारत की अंडर—19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज स्मि​त पटेल आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में खेलेंगे।

पटेल बारबाडोस ​ट्रिडेंट्स का हिस्सा होंगे। स्मित ने पीटीआई से स्वयं इसकी पुष्टि की। सीपीएल 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच खेला जाना है।

पिछले साल मुंबई के लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे त्रिनिदाद एवं टोबैगो का हिस्सा था जिसने खिताब जीता था।

पटेल ने कहा कि वह टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये अगस्त में वेस्टइंडीज रवाना होंगे। इसका मतलब होगा कि पटेल को घरेलू क्रिकेट खेलना छोड़ना होगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान नियमों के अनुसार उसका कोई घरेलू क्रिकेटर किसी विदेशी लीग में नहीं खेल सकता है।

BCCI का ऐलान, UAE में खेले जाएंगे शेष IPL मैच, जानिए संभावित शेड्यूल

TRENDING NOW

विकेटकीपर और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पटेल आखिरी बार बड़ौदा की तरफ से खेले थे। वह गुजरात और त्रिपुरा का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 3000 से अधिक रन बनाये हैं।