×

INDvNZ, 2nd ODI: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 8, 2020 7:18 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में शनिवार को खेले जाने वाले 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में टॉस जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नवदीप सैनी को मौका दिया गया है वहीं कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल भारत के प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. उधर, स्कॉट कुगेलिन बीमार होने की वजह से कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. मिचेल सैंटनर की जगह मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है वहीं  ईश सोढ़ी की जगह काइल जेमिसन वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे हैं.

भारत (प्लेइंग इलेवन) : पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) : मार्टिन गुपटिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लेथन (विकेटकीपर, कप्तान), जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मार्क चेपमैन, काइल जेमिसन, हामिश बेनेट.

दोनों टीमें ऑकलैंड के ईडन पार्क में 8 बार वनडे में आमने-सामने हुई हैं जिसमें 4 बार बाजी मेजबान टीम के हाथ लगी है वहीं 3 बार टीम इंडिया जीती है. एक मैच टाई रहा है.

TRENDING NOW

हैमिल्टन में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन बनाए थे. मेजबान न्यूजीलैंड ने सेडन पार्क की छोटी बाउंड्री का जमकर फायदा उठाते हुए मैच अपने कब्जे में कर लिया था.