This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
सहवाग ने बताया आखिर क्यों वनडे सीरीज में हुआ टीम इंडिया का सफाया, इन्हें ठहराया जिम्मेदार
न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे में भारत को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की.
Written by India.com Staff
Last Published on - February 11, 2020 5:33 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम का क्लीन स्वीप करके की थी. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में रिजल्ट इसके उलट रहा. कीवी टीम ने वनडे में भारत का सफाया कर दिया. वनडे सीरीज में भारतीय टीम 347 और 296 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर सकी. विराट कोहली का बल्ला भी अपनी ख्याति के मुताबिक नहीं बोला.
INDvNZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता तीसरा वनडे, भारत का 3-0 से किया सफाया
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कोहली एंड कंपनी की हार का मुख्य कारण बताया है. सहवाग का कहना है कि वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का विकेट ना ले पाना हार का मुख्य कारण है.
Name- @BLACKCAPS
Work- Whitewash.
After being whitewashed in T20’s , great effort from New Zealand to whitewash India in the One day Series.
Bumrah being wicketless in the series was a big factor. #NZvIND
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 11, 2020
सहवाग ने अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर लिखा, न्यूजीलैंड का काम क्लीन स्वीप है. टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद उन्होंने अच्छी वापसी करते हुए भारत को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का विकेट ना लेना हार की बहुत बड़ी वजह है.’
कोहली, सिद्धू और धवन को पछाड़ श्रेयस अय्यर इस मामले में बने नंबर वन भारतीय बल्लेबाज
TRENDING NOW
बुमराह ने 3 वनडे में 30 ओवर की गेंदबाजी करते कुल 167 रन लुटाए. उन्होंने एक भी विकेट नहीं मिला. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट लिए.