×

Coronavirus Effect: क्रिकेट फैंस पर भी कोरोना का डर, अब तक सिर्फ 50 प्रतिशत ही बिके टिकट

स्टेडियम प्रशासन ने दर्शकों के हाथों को सेनेटाइज करने के लिए शहर के बड़े अस्पतालों से कहा है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 12, 2020 4:03 PM IST

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इस समय भारत में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने आई है. सीरीज का दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्टेडियम प्रशासन व्यापक इंतजाम में जुट गया है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शकों के हाथ स्वच्छ (सेनेटाइज) कराए जाएंगे और जिन दर्शकों को जरूरत होगी उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

Coronavirus Effect: क्रिकेट फैंस पर भी कोरोनावायरस का डर, अब तक सिर्फ 50 प्रतिशत ही बिके टिकट

स्टेडियम प्रशासन ने दर्शकों के हाथों को सेनेटाइज करने के लिए शहर के बड़े अस्पतालों से कहा है. साथ ही स्टेडियम में मास्क भी उपलब्ध रहेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण का डर क्रिकेट प्रेमियों में भी नजर आ रहा है क्योंकि मैच के आयोजन में सिर्फ तीन दिन बचे हैं और अभी तक करीब 50 प्रतिशत टिकट ही बिके हैं.

अटल बिहारी इकाना क्रिकेट स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने गुरूवार को ‘भाषा’ को बताया कि ड्रेसिंग रूम, कारपोरेट बाक्स, मीडिया लाउंज और पवेलियन को सेनेटाइज करने के लिये एक स्मार्ट मशीन मंगाई गयी है और इस मशीन का उपयोग शुरू कर दिया गया है.

CSK के CEO बोले- 15 अप्रैल के बाद ही आएंगे विदेशी खिलाड़ी, अब हमें…

उन्होंने बताया कि शहर के दो बड़े अस्पतालों के साथ स्टेडियम प्रशासन ने समझौता किया है जिसके तहत इन अस्पतालों के कर्मचारी मैच देखने आने वाले दर्शकों के हाथों को स्टेडियम के पांच द्वारों पर सेनेटाइज करायेंगे. इसके अतिरिक्त सभी द्वारों पर मास्क भी उपलब्ध रहेंगे.

‘यूपीसीए और इकाना प्रशासन व्यापक तैयारियां कर रहा है’

उप्र क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के निदेशक युद्धवीर सिंह ने बताया, ‘यूपीसीए और इकाना प्रशासन व्यापक तैयारियां कर रहा है. दोनों टीमें 13 मार्च को दोपहर बाद तक शहर में आ जायेंगी. इनको ठहराने के लिए शहर के अलग अलग इलाकों में पांच सितारा होटलों के इंतजाम किये गए हैं.’

उन्होंने बताया कि जिन होटलों में खिलाड़ी रुकेंगे वहां किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. इसके लिए जिला प्रशासन भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहा है.

अभी तक 45 से 50 प्रतिशत टिकट ही बिके हैं

सिन्हा ने बताया कि मैच के टिकट आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम से उपलब्ध हैं और अभी तक 45 से 50 प्रतिशत टिकट ही बिके हैं. मैच के टिकट आनलाइन 28 फरवरी से और ऑफलाइन टिकट सात मार्च से बिक रहे हैं.

TRENDING NOW

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आ चुके हैं. इस विषाणु के कारण दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.