×

गेल 'आइकन' खिलाड़ी, उनकी श्रेष्ठ चीज जिंदादिली और दोस्ताना रवैया: कोहली

बोले-वह बेहतरीन इंसान हैं उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 15, 2019 7:21 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट की उनकी उपलब्धियों के अलावा जिंदादिली और दोस्ताना रवैये के लिए जाना जाएगा।

पढ़ें: ‘दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो मध्यक्रम के नियमित सदस्य हो सकते हैं श्रेयस’

माना जा रहा है कि गेल ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ बुधवार को संभवत: अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है। गेल ने हालांकि कहा है कि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है।

कोहली ने 39 साल के गेल को शानदार व्यक्ति करार दिया जो युवाओं की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। इसके पहले कोहली और गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से एक साथ खेल चुके हैं।

कोहली ने तीसरे वनडे में डकवर्थ लुइस पद्धति से भारत की छह विकेट की जीत के बाद कहा, ‘मैं शानदार करियर, वेस्टइंडीज के लिए खेलने पर उसे बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इतना कुछ किया है और दुनिया भर में वह आइकन है। वह शानदार इंसानों में से एक है जो मेरी नजर में उसका सबसे बड़ा गुण है।’

पढ़ें: विराट के शतक से छह विकेट से जीता भारत, सीरीज पर 2-0 से किया कब्‍जा

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘सभी लोग उसके क्रिकेट के बारे में जानते हैं लेकिन वह बेहतरीन इंसान है, वह युवाओं की मदद करता है, जिंदादिल है और बेहद दबाव की स्थिति में भी हंसता रहता है। मैं भाग्यशाली हूं कि मित्र के रूप में उसके साथ काफी समय बिताया और एक व्यक्ति के रूप में उसे जानने का मौका मिला। वह बेहतरीन इंसान है और उसे इस पर गर्व होना चाहिए।’