×

कटक वनडे से पहले श्रेयस अय्यर बोले- तब मैं आक्रामक बल्लेबाज था लेकिन कभी जिम्मेदारी...

तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 21, 2019 4:03 PM IST

India vs West Indies 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम में मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कहना है कि करियर की शुरुआत में वह इतने जिम्मेदार नहीं थे लेकिन अब वह अपने खेल को बखूबी समझते हैं.

MS Dhoni से मिलने को क्यों बेताब है ये इंग्लैड का युवा ऑलराउंडर, जानिए वजह

अय्यर ने विंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो वनडे में 2 अर्धशतक जड़ने में सफल रहे. भारत और विंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे रविवार को कटक में खेला जाएगा.

लंबे समय से भारतीय टीम की समस्या रहे बल्लेबाजी के चौथे नंबर पर अय्यर अपनी दावेदारी पुख्ता करते जा रहे हैं. तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर अय्यर ने कहा, ‘यह परिपक्वता और जिम्मेदारी से आता है. प्रथम श्रेणी करियर के दौर में मैं आक्रामक था और कभी जिम्मेदारी नहीं लेता था.’

कुमार मंगलम के बेटे आर्यमन बिड़ला अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से हुए दूर, ये है वजह

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इससे पहले टी-20 सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी.

बकौल अय्यर,‘बाद में मुझे लगा कि उच्चतम स्तर पर खेलने के बाद परिपक्वता जरूरी है. मैं स्ट्रोक्स भी लगा सकता हूं और एक रन भी ले सकता हूं. मैं अपने खेल को बखूबी समझता हूं और उसके अनुसार खेलता हूं.’

TRENDING NOW

अय्यर जिस तरह से चौथे नंबर पर प्रदर्शन कर रहे हैं उससे टीम इंडिया की समस्या हल होती दिख रही है. हालांकि खुद को साबित करने के लिए श्रेयस को लगातार मौके देने होंगे.