×

INDvWI: रोहित शर्मा ने 9वां रन पूरा करते ही रचा इतिहास, 22 साल पुराना सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा

32 वर्षीय रोहित ने विशाखापत्तनम वनडे में 159 रन की पारी खेली थी

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - December 22, 2019 7:36 PM IST

India vs West Indies 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस वर्ष लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में टीम इंडिया की सफलता में अहम भूमिका निभाई है. इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने 5 शतक जड़ अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल तक का सफर तय कराया था.

पाकिस्तान के इस ‘चौकड़ी’ ने 4 शतक जड़ की भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

32 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रोहित ने कटक के बारबती स्टेडियम में जारी सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में रविवार को 9वां रन लेने के साथ इतिहास रच दिया.

दरअसल, रोहित (टेस्ट, वनडे और टी-20 में) एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1997 में सभी फॉर्मेट में बतौर ओपनर सर्वाधिक 2,387 रन बनाए थे.

इस मैच से पूर्व रोहित ने इस वर्ष इंटरनेशनल मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज कुल 2,379 रन बनाए थे. रोहित तीसरे वनडे में 63 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके एक कैलेंडर वर्ष में अब 2,442 रन हो गए हैं.

विशाखापत्तन वनडे में खेली थी 159 रन की तूफानी पारी

रोहित ने विंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में 138 गेंदों पर 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने हमवतन पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग Virender Sehwag (2,355 रन, साल 2008 ) के एक कैलेंडर वर्ष में बतौर भारतीय ओपनर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था.

BBL: क्रिस लिन ने बल्ले से मचाई तबाही, 11 छक्के ठोक बना डाला ये बड़ा स्कोर

TRENDING NOW

तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत और विंडीज की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में विंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दी थी जबकि विशाखापत्तनम वनडे में मेजबान भारत ने मेहमान विंडीज को 107 रन से हराया था.