×

भारत और विंडीज के बीच मुंबई की बजाय हैदराबाद में खेला जाएगा पहला T20

भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 27, 2019 6:52 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम आगामी विंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई की बजाय हैदरबाद में खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी बुधवार को दी.

चोट से उबरने को लेकर रिद्धिमान साहा ने दिया अहम अपडेट, बोले- घर पर कुछ समय आराम के बाद…

सीरीज का पहला टी-20 छह दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले सीरीज का शुरुआती टी-20 मैच मुंबई में जबकि तीसरा और अंतिम टी-20 हैदराबाद में खेला जाना था.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान जारी कर कहा, ‘भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय जो कि पहले छह दिसंबर 2019 को मुंबई में होना था, अब हैदराबाद में होगा. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अब दोनों टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच की मेजबानी करेगा.’

VIDEO: ‘बाहुबली’ फेम तमन्ना भाटिया ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर को लेकर किया खुलासा

बयान में कहा गया है, ‘मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 दिसंबर 2019 को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा.’

वेस्टइंडीज सीरीज के बाकी के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मेजबान भारतीय टीम टी-20 के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

TRENDING NOW