×

INDvWI: रोहित-राहुल के बाद श्रेयस और पंत का भी गरजा बल्ला, विंडीज के सामने 388 रन का लक्ष्य

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 18, 2019 5:29 PM IST

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) की शानदार शतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापत्तनम के

डॉ.वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी सीरीज के दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के सामने 388 रन का लक्ष्य

रखा है.

INDvWI: ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 28वां वनडे शतक जड़ लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, वॉर्नर-जयसूर्या की बराबरी की

वेस्टइंडीज की ओर से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन

बनाए. रोहित और केएल राहुल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी कर बड़े

स्कोर की नींव रखी.

भारत को पहला झटका 37वें ओवर में लगा. राहुल को अल्जारी जोसफ ने रोस्टन चेज के हाथों कैच कराकर विंडीज को पहली सफलता

दिलाई. राहुल ने अपने वनडे करियर की तीसरी शतकीय पारी में 104 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के लगाए.

टीम इंडिया ने इसके बाद जल्द ही कप्तान विराट कोहली का विकेट भी गंवा दिया. कोहली को कीरोन पोलार्ड ने खाता भी नहीं खोलने

दिया. विराट के आउट होने के बाद रोहित को श्रेयस अय्यर का साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की.

वनडे करियर का 28वां शतक जड़ने वाले रोहित बड़े शॉट खेलने की कोशिश में शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप को कैच थमाकर चलते बने. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 138 गेंदों पर 17 चौके और 5 छक्के लगाए.

INDvWI: क्रीज पर उतरे बिना कोहली ने हासिल की ‘विराट’ उपलब्धि, तेंदुलकर-धोनी के क्लब में हुए शामिल

हिटमैन के आउट होने के बाद श्रेयस को रिषभ पंत का साथ मिला. पंत ने क्रीज पर कदम रखते ही चौक्कों और छक्कों की बरसात कर

दी. उन्होंने श्रेयस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े.

रन गति को तेज करने के चक्कर में पंत कीमो पॉल की गेंद पर अपना कैच निकोलस पूरन को थमा बैठे. उन्होंने 16 गेंदों पर 39 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. भारतीय बल्लेबाजों ने 47वें ओवर में 31 रन बनाए.

वनडे करियर का छठा अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर के रूप में भारत ने 5वां विकेट गंवाया. उन्हें शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर शाई होप ने आउट किया. अय्यर ने 32 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.

केदार जाधव 16 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि रविंद्र जडेजा खाता खोले बगैर नॉटआउट रहे. विंडीज की ओर से कॉट्रेल ने दो जबकि जोसफ, पॉल और पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया.

TRENDING NOW