Jhulan Goswami की तरह यार्कर गेंदबाजी सीखना चाहती है ऑस्ट्रेलिया की ये महिला गेंदबाज, कहा- उन्होंने तो...
Jhulan Goswami भारत की सफलतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी आलराउंडर निकोला कैरी (Nicola Carey) भारत की झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) से प्रभावित हैं और इस दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हैं। कैरी ने चुनिंदा भारतीय संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘‘वह काफी प्रभावशाली है, तीनों महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उसने नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की, भारत के लिए कुछ अहम विकेट चटकाए।’’
इंग्लिश ऑलराउंडर Moeen Ali ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले- सीमित ओवर फॉर्मेट में चाहता हूं लंबा खेलना
उन्होंने कहा, ‘‘और फिर डेथ ओवर में उसने यॉर्कर फेंके। मैं गोस्वामी की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं क्योंकि पारी के अंत में उसने काफी प्रभावी गेंदबाजी की। उसका करियर शानदार रहा है और वह अब भी पहले ही तरह शानदार गेंदबाजी कर रही है, यह काफी प्रभावशाली है और मैं गोस्वामी की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं, यह मेरा लक्ष्य है।’’ अपने करियर के 15वें साल में खेल रही झूलन ने 11 महिला टेस्ट, 192 एक दिवसीय और 68 टी20 मैचों में क्रमश: 41, 240 और 56 विकेट चटकाए हैं।
IPL 2021: इस बार आईपीएल में खूब विकेट चटका रहे हैं Harshal Patel, T20 World Cup में चयन न होने पर कही यह बात
ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 वनडे और 18 टी20 खेलने वाले कैरी ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को ‘खतरनाक’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वे (भारतीय खिलाड़ी) बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मिताली राज अनुभवी है, उसने ढेरों रन बनाए हैं, काफी प्रतिबद्ध बल्लेबाजी क्रम, इसलिए वे कई तरीके से खतरनाक हैं, इसलिए हमने उनके लिए योजनाएं बनाई है।’’
कैरी (Nicola Carey) ने कहा, ‘‘और जैसा कि आपने कहा कि गुलाबी गेंद का मैच (दिन-रात्रि टेस्ट) होने वाला है जो थोड़ा अलग होगा।’’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिन-रात्रि टेस्ट 3O सितंबर से तीन अक्टूबर तक खेला जाएगा।
COMMENTS