×

पुरुष टीम इंडिया के कोच बोले- Shafali Verma में दिखती है Virender Sehwag की झलक

अपने डेब्यू टेस्ट में ताबड़तोड़ रन ठोकने वालीं युवा शैफाली वर्मा की तुलना वीरेंद्र सहवाग से हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Updated on - June 18, 2021 11:35 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही भारतीय महिला टीम में अपने टेस्ट करियर का आगाज कर रहीं युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा (Shafali Verma) की तुलना भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से होने लगी है. अपने पदार्पण टेस्ट में ही सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी तुलना होना शैफाली के लिए भी गर्व की बात होगी. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने यह तुलना की है.

17 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों ही पारियों में 50 या इससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है. ऐसा करने वालीं वह भारत की पहली और दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर हैं. अपनी दूसरी पारी में वह नाबाद 55 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि पहली पारी (96) में वह अपने शतक से मात्र 4 रन दूर रहकर चूक गई थीं. श्रीधर ने कहा इस युवा महिला बल्लेबाज में वीरेंद्र सहवाग की झलक नजर आती है.

श्रीधर ने कहा कि केवल वही नहीं बल्कि पूरी भारतीय टीम को अभ्यास के बाद जब भी मौका मिलता है तो वह महिला टेस्ट मैच को देखती है और हरियाणा की इस किशोरी से प्रभावित है.

श्रीधर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘शैफाली हमें वीरू (वीरेंद्र सहवाग) की याद दिलाती है. है ना. वह जिस तरह से खेलती है और उसका रवैया स्पष्ट है. इसलिए हम शैफाली की पारियों का आनंद ले रहे हैं. काश उसने पहली पारी में शतक बनाया होता.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘स्मृति (मंधाना) और शेफाली दोनों ने शानदार पारियां खेलीं और पहली पारी में शानदार शुरुआत दिलाई. दुर्भाग्य से हम इसका लाभ नहीं उठा पाए लेकिन वहां शानदार मैच चल रहा है.’ इस मैच में तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते प्रभावित रहा. चायकाल के बाद तीसरे दिन का खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया. फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड से 82 रन पीछे है. शैफाली के साथ दीप्ति शर्मा 18 रन बनाकर क्रीज पर थीं.