×

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए विंडीज ऑलराउंडर रसेल

वेस्टइंडीज टीम के धुरंधर ऑल राउंडर आंद्रे रसेल चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 4, 2018 11:20 AM IST

भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के धुरंधर ऑल राउंडर आंद्रे रसेल चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। रसेल दुबई से भारत आने वाली फ्लाइट में टीम के साथ भारत नहीं आ पाए थे।

30 साल विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के चोटिल होने के बाद उनकी जगह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में शाई होप को टीम में शामिल किया गया है। चोटिल खिलाड़ियो की लिस्ट में रसेल की नाम जुड़ने से वेस्टइंडीज की परेशानी बढ़ी है। इससे पहले एश्ले नर्स कंधे की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे। टी20 टीम की कप्तानी कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों में है।

30 वर्षीय रसेल अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में नांगरहर टीम से 9 अक्टूबर को खेले थे। उन्हें चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम ने शाम के अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया।

TRENDING NOW

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम को करारी शिकस्त दी थी। वनडे में मेजबान टीम को विंडीज ने कड़ी टक्कर दी। भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।