×

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बीच एलिस पेरी ने सर्जरी करवाई

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी महिला टी20 विश्व कप के दौरान चोटिल हो गईं थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - March 26, 2020 1:15 PM IST

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल पाने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी का आपरेशन सफल रहा। ऑस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मोट ने ये जानकारी दी।

पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गईं थी।

क्रिकेट.काम.एयू से मोट से कहा, ‘‘एलिस की हैमस्ट्रिंग का आपरेशन सफल रहा। इसके पहले चरण में उन्हें पूरी तरह से विश्राम करना होगा। अभी वो सिडनी में है। ’’

पेरी को फिट होने में छह महीने का समय लग जाएगा और वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और भारत में महिला टी20 चैलेंज मैचों में नहीं खेल पाएंगी।

मिताली राज ने कहा- नहीं कर सकते और इंतजार, अगले साल महिला IPL शुरू करे BCCI

TRENDING NOW

कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि अभी दुनिया भर की खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और ऐसे में संभावना है कि पेरी को ज्यादा मैचों से दूर नहीं रहना होगा।