×

इंजमाम और मार्क बाउचर एमसीसी के मानद आजीवन सदस्य बने

इंजमाम ने पाकिस्तान की तरफ से 119 टेस्ट मैचों में 50.16 की औसत 8,829 रन बनाए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 12, 2019 10:36 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता दी गई है।

पढ़ें: भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैच जंग से कम नहीं : सहवाग

एमसीसी की वेबसाइट के अनुसार इंजमाम और बाउचर को क्रिकेट में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सदस्यता दी गई है।

इंजमाम ने पाकिस्तान की तरफ से 119 टेस्ट मैचों में 50.16 की औसत 8,829 रन बनाए जिसमें 25 शतक शामिल हैं। उन्होंने 378 वनडे में 11,739 रन बनाए। वह पाकिस्तान की 1992 की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य थे।

पढ़ें: गिल और रसेल की पारी के दम पर कोलकाता का चुनौतीपूर्ण स्‍कोर

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के बाउचर टेस्ट क्रिकेट में 500 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने थे। उन्होंने 146 टेस्ट मैचों में 5,498 रन बनाए और 530 कैच लेने के अलावा 23 स्टंप आउट किए। उन्होंने 290 वनडे में 4,523 रन बनाए और 395 कैच और 21 स्टंप किए।