×

गिल और रसेल की पारी के दम पर कोलकाता का चुनौतीपूर्ण स्‍कोर

दिल्‍ली के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 12, 2019 9:56 PM IST

युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल (65) के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की 21 गेंदों पर खेली गई 45 रन की तेजतर्रार पारी की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के 26वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सामने 179 रन का लक्ष्‍य रखा है।

कोलकाता ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए।

पढ़ें: अंपायरों पर जितना दबाव डालोगे, मुश्किलें उतनी बढ़ेंगी : जहीर

दिल्‍ली के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही और मैच के  पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अनुभवी पेसर इशांत शर्मा ने ओपनर जो डेनली को बोल्‍ड कर कोलकाता को बड़ा झटका दिया।

इसके बाद शुभमन ने रॉबिन उथप्‍पा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्‍लेबाजों ने सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए  63 रन की साझेदारी की।

मजबूत होती दिख रही इस साझेदारी को तोड़ा तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने। रबाडा ने उथप्‍पा को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराया। उथप्‍पा 30 गेंदों पर 4  चौकों और एक छक्‍के की मदद से 28 रन बनाए।

पढ़ें: धोनी पर सिर्फ 50 प्रतिशत जुर्माना लगाना बचकाना : बेदी

नितीश राणा कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्‍हें 11 रन के निजी स्‍कोर पर क्रिस मॉरिस ने बोल्‍ड कर कोलकाता को तीसरा झटका दिया। राणा ने अपनी छोटी पारी में  12 गेंदों पर एक छक्‍का लगाया।

गिल को कीमो पॉल ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। शुभमन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 39 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्‍के लगाए। 115 रन पर चार विकेट  गिरने के बाद कोलकाता को कप्‍तान दिनेश कार्तिक से काफी उम्‍मीदें थीं। लेकिन कार्तिक उम्‍मीदों पर खरा नहीं उतर सके और दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्‍हें
रबाडा ने अपना दूसरा शिकार बनाया।

खतरनाक दिख रसेल की विस्‍फोटक पारी का अंत अनुभवी मॉरिस ने किया। मौरिस ने रसेल को रबाडा के हाथों बाउंड्री के नजदीक लपकवाया। रसेल ने अपनी पारी के दौरान 21 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्‍के लगाए। उन्‍होंने कार्लोस ब्रेथवेट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े।

ब्रेथवेट को पॉल ने आउट किया। पॉल की गेंद पर ब्रेथवेट बड़े शॉट खेलने के चक्‍कर में बाउंड्री के नजदीक राहुल तेवतिया के हाथों लपके गए। उन्‍होंने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए। पीयूष चावला 14 और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।

TRENDING NOW

दिल्‍ली की ओर से मॉरिस, रबाडा और पॉल ने दो-दो विकेट लिए जबकि एक विकेट इशांत के खाते में गया।