×

यूनिस खान कभी किसी को चाकू नहीं दिखा सकते : इंजमाम उल हक

पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके ग्रांट फ्लॉवर ने आरोप लगाया था कि यूनिस खान ने उनकी गर्दन पर चाकू रखा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - July 7, 2020 6:05 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने पूर्व साथी यूनिस खान का समर्थन किया है और कहा है कि वो कभी किसी पर चाकू नहीं उठा सकते।

जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज और पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच रहे ग्रांट फ्लॉवर ने हाल ही में कहा था कि यूनिस ने एक बार सलीह देने पर उनके गले पर चाकू रख दिया था।

इंजमाम ने डॉन न्यूज से कहा, “ग्रांट जो कह रहे हैं मैं इस बात पर विश्वास नहीं कर सकता। मैंने यूनिस के साथ लंबे अरसे तक खेला हूं और उन्हें अच्छे से जानता हूं। यूनिस वो इंसान हैं जो कभी किसी को चाकू नहीं दिखा सकते।”

उन्होंने कहा, “मैं इस बात से हैरान हूं कि ग्रांट इस बात को अब क्यूं बोल रहे हैं। मुझे लगता है कि कई बार कुछ लोग सिर्फ मीडिया में रहना चाहते हैं। तीन साल बाद इस तरह की बातों का कोई मूल्य नहीं है। मैं जब मुख्य चयनकर्ता था तब मैंने ऐसे किसी मामले के बारे में नहीं सुना। मेरे लिए इस बयान का कोई महत्व नहीं है।”

सौरव गांगुली: मुझे खुशी है कि भारतीय क्रिकेट को एमएस धोनी जैसा अविश्वसनीय खिलाड़ी मिला

ग्रांट ने कुछ दिन पहले अपने भाई एंडी और होस्ट नीव मैनथोर्प के साथ ‘फॉलोइंग ऑन क्रिकेट’ पोडकास्ट पर यह बता कही थी। ग्रांड 2014 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच रहे थे।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा था कि एक बार जब उन्होंने यूनिस को बल्लेबाजी को लेकर कुछ सलाह दी थी तो यूनिस ने उनके गले पर चाकू रख दिया था तभी मुख्य कोच मिकी आर्थर के दखल के बाद मामला रुका था।