×

विराट कोहली को मिला इंजमाम उल हक का साथ, बोले- जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 70...

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 3, 2020 11:06 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड दौरे पर खामोश रहा. कोहली ने न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर 5 टी-20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. हाल में संपन्न 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में कोहली का स्कोर 02, 19, 03, और 14 रहा. टीम इंडिया को 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. ऐसे में कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कोहली का बचाव किया है और कहा है कि कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. इंजमाम ने भरोसा जताया है कि कोहली मजबूती से वापसी करेंगे.

’21 वर्षीय पेसर इशान पोरेल की अंदर आती गेंदों पर विराट कोहली भी हो सकते हैं आउट’

इंजमाम ने अपने यूटूयब चैनल पर कहा, ‘कई लोग कोहली की तकनीक और कई तरह की बातें कर रहे हैं. मैं इन सभी बातों से हैरान हूं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जमाए हैं, आप कैसे उनकी तकनीक पर सवाल उठा सकते हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कह सकता हूं कि खिलाड़ियों के करियर में ऐसा दौर आता है जब वह काफी प्रयासों के बाद भी रन नहीं कर पाते. मोहम्मद युसूफ की बैकलिफ्ट ऊंची थी. उनका बल्ला गली की दिशा से नीचे आता था. जब उनकी फॉर्म खराब हुई तो लोगों ने उनकी तकनीक को लेकर बातें करना शुरू कर दीं. जब वो मेरे पास आए तो मैंने कहा कि आपने इस तकनीक से इतने रन कैसे किए.’

महेंद्र सिंह धोनी ने बड़े शॉट लगाकर फैंस का किया मनोरंजन, ‘धोनी-धोनी’ के नारे से गूंज उठा स्टेडियम

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘टीम अच्छा नहीं कर रही है. अगर कोहली फेल होते हैं तो, अन्य खिलाड़ियों का क्या? यह खेल का हिस्सा है और इसे मंजूर किया जाना चाहिए.’ इंजमाम ने कहा कि कोहली को अपनी तकनीक में किसी तरह का बदलाव करने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह दौर भी चला जाएगा. मैं तकनीक के बारे में बात भी करना नहीं चाहता. विराट को अपनी तकनीक नहीं बदलनी चाहिए. वह मजबूत मानसिकता के खिलाड़ी हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह मजबूती से वापसी करेंगे.’ भारतीय टीम 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी.

TRENDING NOW