×

ड्वेन ब्रावो ने हिंदी में किया रैप, आपने देखा क्या?

यह पहली बार नहीं है जब ब्रावो के साथ आईपीएल के दौरान गाना लॉन्च किया गया है। आईपीएल के सातवें एडीशन के दौरान ब्रावो ने 'चलो- चलो' गाना लॉन्च किया था जिसने उस दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 7, 2017 3:40 PM IST

ड्वेन ब्रावो  © AFP
ड्वेन ब्रावो © AFP

पिछले साल जब वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप जीता तो ड्वेन ब्रावो के गाने चैंपियन ने खूब ख्याति प्राप्त कर ली। अब ब्रावो एक और गाने के साथ आए हैं और इस बार उन्होंने गाना हिंदी में गाया है। इस गाने को लेकर भी सोशल माीडिया में खूब चर्चाएं हो रही हैं। इस गाने के बोल हैं ‘ट्रिप अभी बाकी है’ और इसमें ब्रावो सिंगर शिवि के साथ रैप करते नजर आ रहे हैं। शिवि ने इस गाने के बोल लिखे हैं और कंपोज भी उन्होंने ही किया है। इस गाने के संगीत को प्रोड्यूस आरिफ खान यानि आरकेन ने किया है और अधिकार जी म्यूजिक कंपनी ने खरीदे हैं जिन्होंने ये वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। यह शिवि का बतौर सिंगर पहला गाना है।

यह पहली बार नहीं है जब ब्रावो के साथ आईपीएल के दौरान गाना लॉन्च किया गया है। आईपीएल के सातवें एडीशन के दौरान ब्रावो ने ‘चलो- चलो’ गाना लॉन्च किया था जिसने उस दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसे प्रमोट करने के लिए ब्रावो ने विराट कोहली के साथ भी वीडियो बनाया था, जिसमें दोनों क्रिकेटर्स इस गाने की धुन पर नाचते नजर आए थे। इस दौरान दोनों के सिर पर कैप थी और ऐसे में कोई भी धोखा खा सकता था कि ये पॉप स्टार हैं। [ये भी पढ़ें- गुजरात लायंक की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी]

TRENDING NOW

ब्रावो मौजूदा समय में सुरेश रैना की अगुआई वाली गुजरात लायंस के सदस्य हैं। ब्रावो ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्होंने 29.05 की औसत से 17 विकेट झटके थे। वह गुजरात लायंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। ब्रावो के नाम एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 32 विकेट झटके थे।