×

मुंबई इंडियंस के धमाकेदार बल्लेबाज नितीश राणा ने बताया अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का राज

इस सीजन में नितीश 3 मैच खेलकर 43 की औसत से और 138.70 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बना चुके हैं जिसमें एक अर्धशतक(50) शामिल है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 13, 2017 9:57 AM IST

नितीश राणा © AFP
नितीश राणा © AFP

आईपीएल 2017 की नई सनसनी मुंबई इंडियंस के तूफानी युवा बल्लेबाज नितीश राणा मैच दर मैच निखर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने एक बार फिर से धमाकेदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और 36 गेंदों में 45 रन ठोंकते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में नितीश 3 मैच खेलकर 43 की औसत से और 138.70 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बना चुके हैं जिसमें एक अर्धशतक(50) शामिल है।

मुंबई इंडियंस की हैदराबाद पर जीत के बाद नितीश ने दिल खोलकर बातें की और कहा, “मुझे लगता है कि मैं अपने दिमाग में पूरी तरह से क्लीयर हूं। मुझे पता है कि विकेट पर जाकर क्या करना है। मैं अपने गेम के बारे में जानता हूं। आज शुरुआत में थोड़ा- बहुत दबाव था। लेकिन जिस तरह से क्रुणाल पांड्या ने बैटिंग की दबाव पूरी तरह से खत्म हो गया। इस तरह चीजें आसान हो गईं। लेकिन पिछले मैच में भी मैंने एक गलती की थी। मुझे मैच खत्म करके आना चाहिए थे। वहीं गलती इस मैच में भी हुई। मैं आशा करता हूं कि ये गलती अब मेरे से न हो।”

आईपीएल 2016 में चार मैचों में 34.66 की औसत से 106 रन बनाने वाले नितीश सिर्फ एक मैच ही अर्धशतक(75) बना सके थे और उसके बाद रन बनाने में असफल रहे थे। उन्होंने कहा, “पिछले साल से इस साल में मेरी बैटिंग में, मेरे मानसिक स्तर में बहुत परिवर्तन देखने को मिला है जो सबसे जरूरी चीज है। इतने बड़े- बड़े लोग मेरे साथ हैं। तो मैं बात करता हूं। बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आशा करता हूं कि मैं इसी तरह से उनसे सीखता रहूंगा और धीरे- धीरे आगे बढ़ता रहूंगा।” फुल स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक टी20 में असफल रहने पर भी राणा ने बात की और कहा, “जब मैं सैयद मुश्ताक टी20 खेल रहा था तब मैं थोड़ा डिस्टर्ब था। वो यहां आकर महेला जयवर्धने से, सचिन तेंदुलकर से और बहुत सारे लोगों से आकर बात की। टेक्निक में कोई समस्या नहीं थी लेकिन मैं सिर्फ ज्यादा सोच रहा था। उसी चीज को इन बड़े- बड़े लोगों ने क्लीयर किया। अब मैं इस बात को लेकर क्लीयर हूं, मझे पता है कि मुझे वहां जाकर क्या करना है और किस परिस्थिति में क्या शॉट खेलने हैं।”

TRENDING NOW

अंतिम ओवरों में तेज बल्लेबाजी को लेकर नितीश ने कहा, “सबको पता है कि स्लॉग ओवर में बैटिंग करने के लिए हमारे पास अच्छे हिटर्स हैं। हार्दिक बहुत अच्छी बैटिंग कर रहे हैं, पोलार्ड हैं हमारे पास। मेरी भूमिका टीम में है कि मैं अंत तक खेलूं। मैं अपनी भूमिका निभा रहा हूं बाकि सब भी निभा रहे हैं और इसी वजह से हम जीत रहे हैं। हमारी बैटिंग क्रम बहुत फ्लेक्सिबल(लचीली) है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं कि हम कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं। मैं अपने बारे में बात करता हूं तो मैं कहीं भी बैटिंग कर सकता हूं। यही एक अच्छी टीम की निशानी होती है।”