×

केदार जाधव ने ठोंके 37 गेंदों में 69 रन, साथ ही मारा हेलीकॉप्टर शॉट

केदार जाधव ने 37 गेंदों में 69 रनों की पारी के दौरान अमित मिश्रा की बखिया उधेड़ दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 9, 2017 8:09 AM IST

केदार जाधव  © AFP
केदार जाधव © AFP

टीम इंडिया को अब वह फिनिशर मिल गया है जो टीम में एमएस धोनी की कमी पूरी कर सकता है। उसका नाम केदार जाधव है। 32 साल के जाधव ने शनिवार ने आरसीबी की ओर से गजब की बल्लेबाजी की और आनन फानन में 69 रन ठोंकते हुए स्कोर को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 157/8 तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर चौका बटोरा और इसीलिए उनकी तुलना एमएस धोनी से होनी शुरू हो गई है।

उन्होंने अमित मिश्रा के एक ओवर में दो चौके और दो छक्के मारे। ओवर का पहला छक्का उन्होंने लॉन्ग ऑन के क्षेत्र में उड़ाया जो बहुत दूर जाकर गिरा। दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने 37 गेंदों में तूफानी 69 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। गौर करें कि इस मैच में क्रिस गेल और शेन वॉटसन नहीं चले। वहीं मेजबान आरसीबी इस मैच में भी अपने दो मुख्य खिलाड़ियों विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बिना उतरे थी। वहीं, ये पारी उस दिन देखने को मिली जिस दिन खुद एमएस धोनी असफल रहे और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पांच रन बनाकर आउट हो गए। [आईपीएल 10-दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले का स्कोरकार्ड ]

TRENDING NOW

केदार जाधव ने मनदीप सिंह के पैवेलियन लौटने के बाद मैदान पर कदम रखा और आते ही उन्होंने अपने आक्रामक तेवर दिखा दिए। जाधव ने टीम इंडिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा की खूब धुनाई की। अमित मिश्रा के एक ही ओवर में जाधव ने दो छक्के और दो चौके जमाते हुए 24 रन कूट डाले, जाधव ने अमित मिश्रा की गेंदों पर कुल 3 छक्के मारे। आईपीएल इतिहास में ये मिश्रा का तीसरा सबसे महंगा ओवर था। इससे पहले मिश्रा ने 2014 में एक ओवर में 27 और 25 रन दिए थे। जाधव से छक्के खाने के बाद अमित मिश्रा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड हो गया जो कोई भी गेंदबाज अपने खाते में नहीं चाहेगा। आईपीएल में दो हैट्रिक ले चुके अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बने। अमित मिश्रा आईपीएल में कुल 134 छक्के खा चुके हैं।