×

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मेंटोर बने राहुल द्रविड़

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके द्रविड़ राजस्थान टीम के लिए मेंटोर की भूमिका निभा चुके है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 1, 2016 6:29 PM IST

मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के नए मेंटोर होंगे © PTI
मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के नए मेंटोर होंगे © PTI

भारत के पूर्व कप्तान और मिस्टर भरोसेमंद को आगामी आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का मेंटोर चुना गया है। द्रविड़ मौजूदा समय में इंडिया अंडर-19 और इंडिया ए टीम के कोच हैं। द्रविड़ की कोचिंग में अंडर-19 टीम ने इस साल विश्व कप फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि टीम को फाइनल में वेस्टइंडीज अंडर-19 के हाथों हार का सामना करना पड़ा। द्रविड़ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर खेल चुके हैं। आईपीएल से संन्यास लेने के बाद द्रविड़ राजस्थान टीम के लिए मेंटोर की भूमिका भी निभा चुके हैं। ALSO READ: राहुल द्रविड़ सर ने दी हार से सीखने की सलाह: ऋषभ पंत

दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9वें आईपीएल सीजन के लिए टीम के कोच के रूप में गैरी कर्स्टन को बरखास्त कर दिया है। कर्स्टन के कोच रहते दिल्ली टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिसका खामियाजा उन्हे कोच का पद गंवा कर भुगतना पड़ा। जिसके बाद दिल्ली ने द्रविड़ को बतौर मेंटोर टीम के साथ जोड़ने का फैसला लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया को एक करीबी सूत्र ने बताया कि द्रविड़ इस नए रोल के लिए उत्साहित हैं लेकिन वो फुल टाइम कोच नहीं बनना चाहते हैं। द्रविड़ इंडिया अंडर-19 टीम के साथ एक लंबे सत्र के बाद फ्री हुए हैं। वो अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त गुजारना चाहते हैं।

TRENDING NOW

द्रविड़ ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ना एक सुखद अनुभव है और मैं टी. ए शेखर और पैडी ऑप्टन के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस साल नीलामी में अंडर-19 टीम के ऋृषभ पंत, महिपाल लोमरोर और खलील अहमद को टीम में शामिल किया है।