×

नाम की गलतफहमी के चलते हरप्रीत सिंह के आईपीएल खेलने का सपना टूटा

हरप्रीत सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हरमीत सिंह समझकर आईपीएल में नहीं लगाई गई बोली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 23, 2017 3:15 PM IST

हरप्रीत को अब आईपीएल खेलने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ सकता है © Getty Images
हरप्रीत को अब आईपीएल खेलने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ सकता है © Getty Images

एक गलतफहमी और ट्वीट ने युवा खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने के सपने को तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर मुंबई के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हरमीत सिंह और मध्य प्रदेश के बल्लेबाज हरप्रीत सिंह के नामों को लेकर कुछ गलतफहमी हो गए जिसका बहुत बड़ा खामियाजा हरप्रीत सिंह को भुगतना पड़ा। हरप्रीत को आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। दरअसल सोशल मीडिया के जरिए यह खबर फैल गई कि हरप्रीत सिंह ने अंधेरी स्टेशन पर कार चढ़ा दी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन हकीकत में यह दुर्घटना हरमीत सिंह के साथ हुई थी।

आईपीएल की एक टीम के प्रवक्ता का कहना था कि एक ट्वीट की वजह से हरप्रीत को नीलामी के दौरान नहीं खरीदा गया। उन्होंने कहा, “हम उसे खरीदना चाहते थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी की खबर सुनकर हम पीछे हट गए क्योंकि इससे टीम का छवि खराब होती। लेकिन नीलामी खत्म होने के बाद हमे पता चला कि वह हरमीत था हरप्रीत नहीं।” लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के हाथों से आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका निकल गया। नीलामी के दिन न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक गलती से यह ट्वीट किया था कि, “अंडर-19 खिलाड़ी हरप्रीत सिंह को अंधेरी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया।” इसके साथ एक और न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी गलत खबर छाप दी। हालांकि उन्होंने बाद में इसे ठीक कर दिया। पीटीआई की इस खबर को कई न्यूज वेबसाइट्स ने भी प्रकाशित किया। ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का पूरा स्कोरकार्ड

इस बात से युवा खिलाड़ी सदमें में आ गया है। हरप्रीत ने प्रतिष्ठित अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “मैं मानसिक तौर पर परेशान हूं, मेरा नाम तो खराब हो गया। इसे कोई ठीक कैसे कर सकता है। मुझे सभी के फोन आ रहे हैं कि मैंने क्या कर दिया। मुझे उम्मीद थी कि मैं आईपीएल में खेलूंगा लेकिन अब सब चला गया। आप अगर गूगल पर मेरा नाम ढूंढेगे तो यही मिलेगा कि मैं गिरफ्तार हुआ था।” ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट, पहला दिन(लाइव ब्लॉग): ऑस्ट्रेलिया लड़खड़ाया, छह विकेट गिरे

TRENDING NOW

हरप्रीत एक बेहद ही उम्दा बल्लेबाज हैं। आईपीएल में उन्हें खरीदने के लिए टीमों में झड़प हो सकती थी। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टी20 टूर्नामेंट में चार अर्धशतक जड़े थे। हालांकि हरप्रीत के लिए अब भी सारे दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। एक टीम के प्रवक्ता ने कहा कि अगर उनकी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो वह हरप्रीत को मौका देंगे।