×

गुजरात लायंस को 3 करोड़ का नोटिस

कानपुर जिला प्रशासन ने मनोरंजन टैक्स चुकाने के लिए कहा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - May 28, 2017 7:28 PM IST

गुजरात लायंस © AFP
गुजरात लायंस © AFP

इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां सीजन खत्म हो चुका है लेकिन उससे जुड़ा एक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क में हुए आईपीएल मैच के मनोरंजन कर का मामला अब गरमाने लगा है। यूपीसीए के टैक्स देने से पल्ला झाड़ने के बाद अब प्रशासन ने गुजरात लायंस को नोटिस जारी कर टैक्स की मांग की है। ग्रीन पार्क में10 और 13 मई को आईपीएल मैच खेला गया था। कानपुर का ग्रीन पार्क मैदान गुजरात लायंस का होम ग्राउंड है।

बीजेपी सरकार आने के बाद यूपी में क्रिकेट के मैच कराने पर मनोरंजन कर देने का प्रावधान कर दिया गया था। इस मामले में मैच से पहले ही डीएम ने यूपीसीए को टैक्स देने का आदेश दिया था लेकिन उस समय मोहलत मांग ली गयी थी। अब यूपीसीए ने अपना पल्ला झड़ते हुए कहा की आईपीएल से उनका लेना देना नहीं है।

कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम गुजरात लायंस का होम ग्राउंड है इसके बाद प्रशासन ने उसी टीम को नोटिस जारी कर टैक्स देने को कहा है। एक अनुमान के मुताबिक गुजरात लायंस को 3 करोड़ से ज्यादा का टैक्स चुकाने के लिए कहा गया है। कानपुर के ग्रीन पार्क में यूपीसीए टेस्ट मैच, वन डे और आईपीएल मैच कराता है। इन मैचों में बिकने वाले टिकट पर यूपीसीए कोई भी मनोरंजन कर नहीं देता है। इस सम्बन्ध में यूपीसीए को कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद यूपीसीए ने मनोरंजन कर नहीं दिया और कहा की उनके ऊपर कोई कर लागू नहीं होता है। अब इस मामले में योगी सरकार ने कडा फैसला लेते हुए अधिसूचना जारी की है की अब किसी भी तरह का मैच कराने पर यूपीसीए को मनोरंजन कर देना होगा।

ये भी पढ़ें-आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, भारत बनाम न्यूजीलैंड वॉर्मअप मैच का स्कोरकार्ड

TRENDING NOW

आपको बता दें गुजरात लायंस और पुणे सुपरजायंट अब आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलेगी। गुजरात लायंस का आईपीएल में दो ही साल खेलने का करार था। अगले सीजन से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी होगी। पुणे सुपरजायंट ने 10वें सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था वहीं गुजरात की टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी।