×

आईपीएल-10, लाइव अपडेट हिंदी में: रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही आईपीएल का बिगुल बजा

आईपीएल-10 में पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - April 5, 2017 7:35 PM IST

TRENDING NOW

आईपीएल का आगाज हुआ Photo Courtesy: Paulami Chakraborty
आईपीएल-10 का आगाज हुआ Photo Courtesy: Paulami Chakraborty

नमस्कार, आदाब क्रिकेटकंट्री हिंदी की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से आईपीएल का बिगुल बज जाएगा और सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले शानदार उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया जाएगा। क्रिकेटकंट्री हिंदी आपको उद्घाटन समारोह की भी हर हलचल से रूबरू कराएगा। इस समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। आपको बता दें इस बार का उद्घाटन समारोह पिछले सीजन में हुए समारोह से बिलकुल अलग होगा। इस बार आठों टीमों के घरेलू मैदान पर होने वाले पहले मैच से पहले उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। मतलब इस बार आईपीएल के दसवें सीजन में आठ टीमों के आठ शहरों में अलग-अलग समारोह होंगे।

बैंगलोर और हैदराबाद के बीच पहला मैच 8:30 से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, एमी जैक्सन, अभिनेता रितिक रौशन, रितेश देशमुख, टाइगर श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। खबरों की मानें तो हैदराबाद में एमी जैक्सन अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। 6 अप्रैल को रितेश देशमुख पुणे में रौनक बिखेरते नजर आएंगे। 7 अप्रैल को राजकोट में टायगर श्रॉफ का डांस दिखेगा और संगीतकार सचिन-जिगर भी अपनी धुनों पर दर्शकों को झुमाएंगे। 13 अप्रैल को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और गायिका मोनाली ठाकुर कोलकाता में चार चांद लगाएंगी। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा दिल्ली में 15 अप्रैल को डांस का तड़का लगाएंगी। आईपीएल में पहली बार हर शहर में अलग-अलग उद्घाटन समारोह हो रहे हैं देखते हैं कि ये प्रयोग कितना सफल रहता है ।