×

सनराइजर्स हैदराबाद ने दी किंग्स इलेवन पंजाब को 5 रनों से मात

भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन देकर 5 विकेट झटके, बने मैन ऑफ द मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 17, 2017 11:51 PM IST

भुवनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट © AFP
भुवनेश्वर कुमार ने झटके 5 विकेट © AFP

सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरकार अपनी हार का सिलसिला तोड़ा और आईपीएल 10 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया। हैदराबाद की 160 रनों की चुनौती के आगे पंजाब की टीम ने 154 रन बनाए और लगातार तीसरा मैच हार गई। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मनन वोहरा ने शानदार 95 रन बनाए लेकिन उनकी ये पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट लिए। लेग स्पिनर राशिद खान ने 2 शिकार किए तो वहीं हेनरीक्स और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ऐसे जीता हैदराबाद
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर हाशिम आमला भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर पैवेलियन लौट गए। कप्तान मैक्सवेल भी भुवनेश्वर का शिकार हुए उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए। ऑयन मॉर्गन 13 रन पर मोहम्मद नबी का शिकार बने और डेविड मिलर 1 -ऋद्धिमान साहा शून्य पर राशिद खान को विकेट दे बैठे। ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी 7 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट सिर्फ 82 रन पर गंवा दिए। एकतरफ जहां पंजाब के दूसरे बल्लेबाज आयाराम-गयाराम बने हुए थे वहीं दूसरी ओर ओपनर मनन वोहरा क्रीज पर टिके रहे उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये भी देखें-आईपीएल 10, 19वां मैच, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोरकार्ड

मनन वोहरा ने मोहित शर्मा के साथ मिलकर 16 गेंद में 45 रन जोड़कर पंजाब को मैच में वापस ला खड़ा किया। पंजाब की मैच में वापसी देखते हुए हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को गेंद थमाई और उन्होंने भी टीम को निराश नहीं किया भुवनेश्वर ने मोहित शर्मा को 10 रन पर आउट किया और फिर अपने आखिरी ओवर में भुवनेश्वर ने पहले करियप्पा और एक गेंद बाद मनन वोहरा को 95 रन पर पैवेलियन लौटा दिया। भुवनेश्वर कुमार ने मैच में कुल 5 विकेट झटके और उन्होंने सिर्फ 19 रन खर्च किए। आखिरी ओवर में पंजाब को 11 रन की जरूरत थी लेकिन तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने सिर्फ 5 रन खर्च करते हुए ईशांत शर्मा को बोल्ड कर सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से जीत दिला दी।

TRENDING NOW

इससे पहले हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 54 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए। विकेटकीपर नमन ओझा ने भी 20 गेंद में 34 रनों की तेज पारी खेली। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अक्षर पटेल और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट और के सी करियप्पा और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट झटका।