×

इस आईपीएल में सुरेश रैना जड़ेंगे सबसे ज्यादा छक्के: ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो चोट के कारण आईपीएल में शुरुआती मैचों से बाहर चल रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - April 9, 2017 4:39 PM IST

गुजरात लायंस © AFP
गुजरात लायंस © AFP

गुजरात लायंस के लिए आईपीएल-2017 की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम को पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों गंवाना पड़ा था। भले ही टीम हार गई हो, लेकिन टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक ठोका था। टीम की गेंदबाजी कमजोर साबित हुई थी और टीम को स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा की काफी कमी खली थी। ब्रावो ने पिछले साल टीम के लिए बहुत अच्छा खेल दिखाया था और टीम के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी साबित हुए थे। आईपीएल-10: गुजरात लायंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें


गुजरात लायंस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ब्रावो कई सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में ब्रावो ने ये भी बताया कि इस सीजन में गुजरात लायंस क्यों सफल होगी। ब्रावो ने कहा, ”हम एकजुट हैं और एक परिवार की तरह हैं। और यही हमें आगे ले जाएगा। इस साल सुरेश रैना सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बनेंगे।” आपको बता दें कि ब्रावो हैमिस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर चल रहे हैं। ब्रावो को पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बिग बैश लीग में चोट लग गई थी। ब्रावो अंतिम ओवरों में अपनी गेंदबाजी से रनों पर अंकुश लगाने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही ब्रावो बल्ले से भी अपना योगदान देते हैं। पिछले साल खेले गए आईपीएल में गुजरात की तरफ से खेलते हुए ब्रावो ने 15 मैचों में 17 विकेट झटके थे।