×

दिल को दहलाने वाला इरफान का अंतिम ओवर, और रविंद्र जडेजा का सटीक रन आउट

सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को 5 रन से हरा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - April 30, 2017 5:48 PM IST

इरफान पठान अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते हुए © BCCI
इरफान पठान अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते हुए © BCCI

राजकोट में मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच खेला गया आईपीएल 2017 का 35वां मुकाबला टाई हो गया और इस तरह इस सीजन का पहला सुपर ओवर देखने को मिला। ये साल 2014 सीजन के बाद होने वाला पहला आईपीएल सुपर ओवर है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस ने 153/8 का स्कोर पुछल्ले बल्लेबाजों एंड्रयू टाय, रविंद्र जडेजा वहीं शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ईशान किशन के दम पर बनाया। इस स्कोर को देखकर बिल्कुल भी नहीं लगा कि मुंबई इंडियंस जैसी सशक्त बैटिंग वाली टीम को स्कोर पीछा करने में कोई तकलीफ होने वाली है। लेकिन बाद में 20 ओवर में बात यहां तक पहुंच गई कि आखिरी 6 गेंदों में मुंबई इंडियंस को 11 रनों की दरकार थी। आखिर ओवर फेंकने का जिम्मा इरफान पठान ने लिया और मैच को सुपर ओवर में धकेल दिया।

पठान जिन्हें इस साल की आईपीएल की नीलामी में खरीदा नहीं गया था उन्हें हाल ही में गुजरात लायंस ने अपनी टीम में चोटिल ड्वेन ब्रावो की जगह शामिल किया था ओर ये उनका आईपीएल 10 में पहला मैच था। पठान गेंदबाजी फेंकने आए तो वह खासे महंगा साबित हुए। लेकिन पारी के 19वें ओवर में उन्होंने शानदार फील्डिंग करते हुए डायरेक्ट हिट मारकर रन आउट किया और कुछ हद तक अपने कारनामें को लेकर उन्हें ढाढस बंधा। अब पठान को 20वें ओवर में गेंदबाजी दी गई। उनपर सभी की निगाहें थीं। लेकिन पहली ही गेंद वह यॉर्कर मारने के प्रयास में ओवरपिच डाल बैठे और क्रुणाल पांड्या ने छक्का जड़ दिया। पठान, छक्का खाने के बाद बैचेन से हो गए। वह अपना सिर खुजा रहे थे और उनके चेहरे पर हवाईयां उड़ रही थीं।

TRENDING NOW

लेकिन पठान ने हार नहीं मानी और अगली गेंद पर उन्होंने गति में हल्का परिवर्तन किया और एक रन मिल गया और इस तरह जसप्रीत बुमराह स्ट्राइक पर आ गए। बुमराह ने गेंद को हल्के हाथों से प्वाइंट की ओर खेला और रन लेने को दौड़ पड़े। लेकिन वहां जडेजा मुस्तैद खड़े थे और उन्होंने डायरेक्ट थ्रो मारकर बुमराह को रन आउट कर दिया। ये रन आउट शानदार था और इसके साथ मैच ने नाटकीय मोड़ ल