×

मैच हारने के बाद सुरेश रैना ने की इस विपक्षी खिलाड़ी की तारीफ

इस हार के बावजूद गुजरात लायंस छठवें नंबर पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 30, 2017 3:07 PM IST

सुरेश रैना  © BCCI
सुरेश रैना © BCCI

राजकोट। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-10 में शनिवार रात सुपर ओवर तक खिंचे मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि टीम अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर गुजरात ने मुंबई के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मुम्बई की टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 36 रनों पर छह विकेट गंवाने के साथ मैच पर से पकड़ खो बैठी और 153 रनों पर आउट हो गई।

इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। मुम्बई ने सुपर ओवर में पांच गेंदों पर दो विकेट पर 11 रन बनाए लेकिन गुजरात की टीम जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके गए ओवर में आठ गेंदों का सामना करने के बाद भी छह रन ही बना सकी। रैना ने कहा, “विकेट काफी धीमी थी और हमने बहुत मेहनत की। हमने शुरुआत में कुछ विकेट गंवाए, लेकिन हमारी गेंदबाजी अच्छी थी। हमने काफी अच्छी वापसी की। हालांकि, हम एक अच्छा स्कोर नहीं बना पाए।”

TRENDING NOW

मैच के बारे में रैना ने कहा, “यह मैच बहुत रोमांचक था। जसप्रीत बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। इसके अधिक आप कुछ नहीं कर सकते। मुंबई को 153 रनों पर समेट कर टीम को वापस लाने का श्रेय गेंदबाजों को जाता है।” इस मैच के दौरान गुजरात के खिलाड़ी एंड्रयू टाई चोटिल हुए थे। इस बारे में रैना ने कहा कि उन्होंने अभी टाई की चोट को नहीं देखा है। इस मैच में क्रुणाल पांड्या को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।