×

आईपीएल-10 जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश !

हो गया आईपीएल की ईनामी राशि का ऐलान

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - April 5, 2017 7:23 PM IST

विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश ©AFP
विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश ©AFP

आईपीएल के 10वें सीजन का आगाज हो चुका है और साथ ही ऐलान हो गया है उस रकम का भी जो विजेता टीम को मिलने वाली है। इस साल आईपीएल चैंपियन को 15 करोड़ रुपये मिलेंगे, साथ ही फाइनल जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को मोमेंटो भी दिए जाएंगे। आईपीएल फाइनल गंवाने वाली टीम यानि टूर्नामेंट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम को इनाम के तौर पर 10 करोड़ रु. मिलेंगे। इस टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भी मोमेंटो दिए जाएंगे।

ऑरेंज कैप विजेता को क्या मिलेगा?
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज ऑरेंज कैप का हकदार होगा। आईपीएल 10 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को 10 लाख रु. और एक चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। ये भी पढ़ें -आईपीएल-10, लाइव अपडेट हिंदी में: रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही आईपीएल का बिगुल बजा

पर्पल कैप विजेता को क्या मिलेगा?
आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाएगा। गेंदबाज को 10 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी।

मैन ऑफ द मैच
आईपीएल 10 के लीग मैचों में मैन ऑफ द मैच बनने पर एक लाख रु. और ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं प्लेऑफ में मैन ऑफ द मैच विजेता को 5 लाख रु. और ट्रॉफी मिलेगी ।

आईपीएल 10 के दूसरे अवॉर्ड्स
आईपीएल 10 के हर मैच में सर्वश्रेष्ठ फील्डर का चुनाव भी होगा। जो भी खिलाड़ी सबसे अच्छा कैच पकड़ेगा उसे एक लाख रु. इनाम और ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं पूरे सीजन मे सबसे अच्छा कैच पकड़ने वाले फील्डर को 10 लाख रु. इनाम के तौर पर मिलेंगे। हर मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज और सबसे स्टायलिश खिलाड़ी को भी एक-एक लाख रु. दिए जाएंगे। सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को 10 लाख रु. मिलेंगे। साथ ही टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज को 10 लाख रु. और सबसे अलग शॉट खेलने वाले बल्लेबाज को एक कार और 10 लाख रु. दिए जाएंगे।

TRENDING NOW