×

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लिन पर आईपीएल से बाहर होने का खतरा !

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोटिल हुए क्रिस लिन

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - April 10, 2017 11:43 AM IST

क्रिस लिन © Getty Images
क्रिस लिन © Getty Images

जिस बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले मैच में अकेले अपने दम पर मैच जिता दिया था। जिस बल्लेबाज के छक्कों ने आईपीएल 10 में हर गेंदबाज को डरा दिया था। कोलकाता का वही बल्लेबाज अब आईपीएल 10 से बाहर हो सकता है। खबरे हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर क्रिस लिन पूरे आईपीएल-10 सीजन से बाहर हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्रिस लिन को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी।

 

कोलकाता नाइटराइडर्स की गेंदबाजी के तीसरे ओवर में जोस बटलर का कैच पकड़ने के लिए क्रिस लिन ने छलांग लगाई और वो जमीन पर कंधे के बल गिरे। जिसके बाद क्रिस लिन के कंधे में काफी चोट लग गई और वो दर्द से तड़पने लगे और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। ड्रेसिंग रूम में क्रिस लिन के बाएं कंधे पर पट्टी बांधी गई। अब खबर ये है कि क्रिस लिन की चोट गंभीर है और वो पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। चोट लगने के बाद क्रिस लिन ने बेहद ही भावुक ट्वीट किया है। लिन ने भगवान से पूछा है कि आखिर उनकी गलती क्या है ?

 

TRENDING NOW

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब क्रिस लिन के कंधे पर चोट लगी है। इससे पहले भी वो कई बार कंधे की चोट से जूझते नजर आए हैं। लिन पिछले 3 सालों में 3 बार अपना बायां कंधा चोटिल कर चुके हैं और इस बार भी उनके बाएं कंधे पर चोट लगी है। लिन के कंधे की चोट पर उनकी घरेलू टीम ब्रिसबेन हीट ने नजर बनाई हुई है। ब्रिसबेन हीट के जनरल मैनेजर एंड्र्यू मैक्शी ने कहा ‘ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि लिन का कंधा चोटिल हो गया है। बीते कुछ समय में कई बार उनके कंधे पर चोट लगी है। हम लिन के संपर्क में हैं और उनकी चोट पर हम नजर बनाए हुए हैं। ‘ ये भी पढ़ें-मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हो गया बवाल !