×

IPL 2018 में 400 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने अंबाती रायुडू

रायुडू ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्जा बनाया हुआ है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 5, 2018 7:12 PM IST

मुंबई इंडियंस से चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए अंबाती रायुडू के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन बेहतर होता जा रहा है। लगातार फॉर्म में चल रहे रायुडू ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 32 रनों की पारी खेलकर एक और कीर्तिमान बनाया है। रायुडू 11वें सीजन में 400 का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रायुडू ने 10 मैचों में 423 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया हुआ है। 11वें सीजन में रायुडू अब तक दो अर्धशतक बना चुके हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-brett-lee-praises-shivam-mavi-as-future-of-indian-bowling-708994″][/link-to-post]

पुणे में आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहा मैच में रायूडू ने 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 25 गेंदो पर 32 रन बनाए। हालांकि सीजन के चौथे अर्धशतक तक पहुंचने से पहले ही नौवे ओवर में मुरुगन अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया। ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में रायुडू मोहम्मद सिराज को आसान सा कैच थमा बैठे।

TRENDING NOW

आईपीएल के 11वें सीजन में विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों के बीच रायुडू ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले 400 का आंकड़ा हासिल किया है। हालांकि कोहली भी 357 रनों से साथ ज्यादा दूर नहीं है। वहीं 375 रन के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव (340), महेंद्र सिंह धोनी (329), शेन वाटसन (328) भी 11वें सीजन के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में बने हुए हैं।