×

IPL 2018: ब्रेट ली बोले- भारतीय गेंदबाजी का भविष्य हैं शिवम मावी

अंडर-19 विश्‍व कप विजेता टीम के हिस्‍सा रहे तेज गेंदबाज मावी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल में 3 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 5, 2018 6:59 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने तेज गेंदबाज शिवम मावी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि वह भारतीय गेंदबाजी के भविष्य हैं। युवा प्रतिभावान  तेज गेंदबाज मावी पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली विश्व कप विजेता अंडर -19 टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-4-batsman-who-have-disappointed-this-season-708909″][/link-to-post]

ली ने कहा,‘मुझे लगता है कि मावी के पास सबकुछ है। उनका गेंदबाजी एक्शन काफी खूबसूरत है और वह पूर्ण रूप से बेहतरीन गेंदबाज हैं।’उन्होंने कहा,‘मावी जैसे युवाओं के लिए आत्मविश्वास से खेलना और खेल भावना का लुत्फ उठाते हुए खेलना अहम है।’

मावी इस समय कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आईपीएल-11 में खेल रहे हैं। उन्‍होंने मौजूदा आईपीएल में सात मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम तीन विकेट दर्ज हैं। मावी ने कुल 20 ओवर किए हैं जिसमें उन्‍होंने 193 रन खर्च किए हैं।

TRENDING NOW

ब्रेट ली ने कहा,‘वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं और ऐसा दिखता है कि वह अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह भारतीय गेंदबाजी का भविष्य हैं।’इस वर्ष न्‍यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 विश्‍व कप में मावी ने अपनी गति से सबको अचंभित कर दिया था। वह लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़तार से गेंदबाजी कर रहे थे। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हमेशा उनकी शानदार गेंदबाजी की चर्चा होती थी। विश्‍व कप में बेहतरीन गेंदबाजी करने का ही नतीजा रहा कि उन्‍हें आईपीएल में खिलाडि़यों की नीलामी में केकेआर ने 3 करोड़ में अपने साथ जोड़ा।