×

आईपीएल 11 में चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेंगे एम एस धोनी और सुरेश रैना

रीटेन होने वाले तीसरे खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी ने अब तक फैसला नहीं लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 3, 2018 12:47 PM IST

 © IANS
© IANS

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में सभी फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रीटेन कर सकती हैं और इन खिलाड़ियों के नाम फ्रेंचाइजियों को 4 जनवरी तक सौंपने हैं। आपको बता दें 2 साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी टीम में रीटेन होने वाले दो खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें पहला नाम हैं एम एस धोनी, जो इस टीम के कप्तान भी होंगे। दूसरे रीटेन होने वाले खिलाड़ी हैं सुरेश रैना जो पिछले दो सीजन में गुजरात लायंस के कप्तान थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने फिलहाल रीटेन होने वाले तीसरे खिलाड़ी के नाम पर फैसला नहीं किया है।

सीएसके के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘हम धोनी और रैना को रीटेन कर रहे हैं, तीसरे खिलाड़ी पर बातचीत जारी है।’ वैसे चेन्नई फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर जॉर्ज जॉन ने पहले ही कह दिया था कि धोनी और रैना उनकी टीम से ही खेलेंगे। रैना भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वो इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। रैना ने 161 आईपीएल मैचों में 4540 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 139.09 है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/flight-carrying-delhis-ranji-squad-delayed-due-to-technical-snag-at-devi-aihilya-bai-airport-675329″][/link-to-post]

TRENDING NOW

दूसरी टीमें किन खिलाड़ियों को रीटेन करेंगी?
आईपीएल की किसी और टीम ने अबतक अपने रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को नहीं सौंपी है। वैसे माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के साथ-साथ हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रीटेन कर सकती है। बैंगलोर की टीम विराट कोहली के अलावा, ए बी डीविलियर्स और क्रिस गेल को अपने साथ रख सकती है। हैरानी की बात ये है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबतक गौतम गंभीर को ही रीटेन करने की पुष्टि नहीं की है।