×

आईपीएल फाइनल और प्‍लेऑफ के समय में हुआ बदलाव, इतने बजे शुरू होंगे मैच

आईपीएल 2018 में कुल 60 मुकाबले होने हैं, जिसमें से 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - May 9, 2018 4:54 PM IST

आईपीएल 2018 अब अपनी अंतिम चरण की ओर आगे बढ़ रहा है। इस सीजन में कुल 60 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें से 40 मुकाबले हो चुके हैं। 22 मई को पहला क्‍वालिफायर मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। जिसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में 23 मई को इलिमिनेटर और 25 मई को क्‍वालीफायर-2 खेला जाएगा। इस सीजन का फाइनल मुकाबला जिसके बाद 27 मई को मुंबई में होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-purple-cap-holder-list-of-leading-wicket-takers-702536″][/link-to-post]

इस सीजन में अबतक शाम के मुकाबले चार बजे और रात के मुकाबले आठ बजे से खेले जा रहे हैं, लेकिन फाइनल सहित अंतिम चार मुकाबालाें के समय में बदलाव किया गया है। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्‍ला ने जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी मुकाबले रात आठ बजे की जगह सात बजे होगें। शुक्‍ला ने कहा की अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मैच देखने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

राजीव शुक्‍ला ने कहा, ” कई बार मैच रात को काफी लेट तक खिंच जाते हैं, जिससे मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दर्शकों को मैच के बाद वापस अपने घर पहुंचने में काफी परेशानी होती है।” शुक्‍ला ने कहा, ” आईपीएल फेंचाइजी और प्रसारणकर्ताओं से इस बारे में बात की गई थी। किसी को भी मैच का समय में बदलने में कोई आपत्ति नहीं है।”

TRENDING NOW

आईपीएल पर शुक्‍ला ने कहा कि यह सीजन बेहद अच्‍छा रहा है। इंदौर जैसे छोटे ग्राउंड पर सभी मैचों में स्‍टेडियम हाउस फुल रहा है। लोग आईपीएल को खूब पसंद कर रहे है। अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी भी भारत आकर आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं।