This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2018: गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी
गंभीर ने मैच में मिल रही हार के बाद टीम के कप्तानी पद को छोड़ने की पेशकश कर दी है। माना जा रहा है कि युवा बल्लेबाज श्रेयश अय्यर को उनकी जगह टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
Written by Viplove Kumar
Last Updated on - April 25, 2018 4:38 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स में कप्तान के तौर पर लौटे गौतम गंभीर ने बुधवार को टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान होंगे। गौतम दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब दिला कर लौटे थे, लेकिन वह कोलकाता की सफलता को दिल्ली में जारी नहीं रख सके।
True, that I’ve stepped down from DD captaincy. Just to clarify it was my call, nothing from the management or coaching staff. I may not be leading from the front but I will be the last man standing for @DelhiDaredevils. No individual bigger than d team. Very much a #DilDIlli
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 25, 2018
गंभीर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहा था, इसलिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। यह मेरा अपना फैसला है। फ्रेंचाइजी का कोई दबाव मुझ पर नहीं है। मैंने अपने इस फैसले के बार में अपनी पत्नी से भी बात की थी।”
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-mandeep-singh-finds-shades-of-yuvraj-singh-in-rishabh-pants-batting-704370″][/link-to-post]
इस आईपीएल में टीम मालिकों ने गौतम गंभीर के अनुभव को ध्यान में रखते हुए उनको टीम में शामिल किया था। नीलामी के बाद गंभीर को टीम की कमान सौंपी गई थी। इस आईपीएल अब तक टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था सोमवार को अपने घर में खेले पहले मुकाबले में दिल्ली की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक छोटे स्कोर का पीछा करते हुए हार मिली थी।
इस मैच में गंभीर महज 4 रन ही बना पाए थे। टीम की हार के बाद से ही इस अनुभवी खिलाड़ी की बल्लेबाजी और कप्तानी की आलोचना हो रही थी।
TRENDING NOW