×

फील्ड देखकर गेंद का अंदाजा लगाया: नितीश राणा

राणा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - April 17, 2018 7:06 AM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाने वाले नितीश राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जिताने के बाद अपनी शानदार पारी का राज बताया। मैच के बाद राणा ने कहा, “मैं केवल फील्ड देखकर गेंद के बारे में जान ले रहा था, मुझे इसका अच्छा अंदाज हो जाता था। दूसरी टीम ने ऑफ साइड में गेंद ना करने की योजना बनाई थी लेकिन जब वो गेंद मेरे शरीर की तरफ करते थे तो मैं शॉट खेलने जाता था और फिर गेंद ऑफ साइड पर आने लगी। जब गेंद मेरे एरिया में आती तो मैं आगे बढ़कर शॉट लगाता हूं और आज मैं ऐसा कर सका।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-need-to-balance-thoughts-and-try-to-separate-batting-from-captaincy-says-kkr-skipper-dinesh-karthik-702523″][/link-to-post]

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए राणा ने 35 गेंदो पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। उन्होंने रसेल के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी बनाई। जिसकी मदद से केकेआर टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहली बार केकेआर की ओर से आईपीए खेल रहे राणा ने इस पारी को खास बताया।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “ये अच्छा एहसास है क्योंकि ये केकेआर के लिए मेरा पहला सीजन है और मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था, इसलिए ये मेरे लिए अहम पारी है। ये टीम के लिए भी जरूरी मैच था क्योंकि हम पहले दो मैच हार चुके थे।” राणा अब तक खेले 4 आईपीएल मैचों में 127 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में छठें नंबर पर आ गए हैं।