×

केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान बने

बीसीसीआई ने डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2018 से बैन कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 29, 2018 3:27 PM IST

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को 11वें सीजन के लिए टीम का कप्तान घोषित किया है। विलियमसन विवादों में घिरे डेविड वार्नर की जगह हैदराबाद टीम की कप्तानी संभालेंगे। वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ विवाद में शामिल होने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन से बैन कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/steven-smith-david-warner-made-a-serious-mistake-but-they-are-not-bad-guys-says-darren-lehmann-696620″][/link-to-post]

विलियमसन ने फ्रेंचाइजी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने इस सीजन के लिए टीम में कप्तानी की भूमिका स्वीकार कर ली है। ये शानदार मौका है, टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मैं आगे की चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं।’’ टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के शानमुगम ने कहा, ‘‘हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केन विलियमसन आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होंगे।’’