×

कोलकाता नाइटराइडर्स का अब ये बल्‍लेबाज हुआ चोटिल, चेन्‍नई के खिलाफ खेलने पर है संदेह

केकेआर का यह बल्‍लेबाज पीठ दर्द की वजह से बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्‍सा नहीं लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 2, 2018 10:33 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतीश राणा पीठ दर्द से परेशान हैं जिससे उनका चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले आईपीएल मैच में खेलना संदिग्ध है। राणा ने बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया।

केकेआर टीम के एक अधिकारी ने कहा,‘उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। चिकित्सा दल कल उनके बारे में फैसला करेगा।’नीतीश राणा ने अब तक आठ मैचों में  31.33 की औसत से 188 रन बनाए हैं तथा उन्हें दो बार मैन आफ द मैच चुना गया। उनकी कामचलाऊ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कारगर साबित हुई है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में नीतीश राणा चोटिल हुए थे। जब वह बल्‍लेबाजी कर रह थे उस समय उनकी कमर में दर्द हुआ और वह रिटायर्ड हर्ट होकर  मैदान से बाहर चले गए थे। राणा अगर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो केकेआर के लिए यह तगड़ा झटका होगा।

गौरतलब है कि आईपीएल-11 शुरू होने से पहले और टूर्नामेंट के बीच में कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। केकेआर के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटि पहले ही चोटिल  होकर बाहर हो चुके हैं। नागरकोटि ने अंडर-19 विश्‍व कप में अपनी तेज गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि मौजूदा आईपीएल में उन्‍हें अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाने को मौका नहीं मिला।

TRENDING NOW