×

रन आउट होने के बाद गुस्सा नहीं रायडू ने दिखाई 'गांधीगिरी'

रायडु हैदराबाद के खिलाफ मैच में बड़े स्‍कोर की ओर बढ़ रहे थे। सुरेश रैना के साथ कंफ्यूजन के कारण हुए आउट।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - April 22, 2018 8:20 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 20वें मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम ने सुरेश रैना  और अंबाती रायडू की आतिशी पारी की मदद से हैदराबाद को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्‍य दिया। मैदान पर रायडू और रैना के बीच अच्छा तालमेल नजर आ रहा था, लेकिन जरा सी चूक रायडू के लिए घातक साबित हुई। एक रन चुराने के चक्‍कर में हुए गलतफहमी के कारण रायडु रनआउट हो गए।

रायडु को सिद्धार्थ कौल और केन विलियमसन ने मिलकर रन आउट किया। उस वक्‍त वो महज 37 गेंद पर 79 रनों पर खेल रहे थे। रायडू की पारी को देखकर ऐसा लग रहा था कि आज वो किसी के रोके रुकने वाले नहीं हैं। वो शतक मारकर ही दम लेंगे। अपनी पारी में उन्‍हांने नौ चौके और चार छक्‍के लगाए। आम तौर पर रायडू बेहद आक्रमक खिलाड़ी माने जाते हैं। बड़ी पारी की ओर बढ़ते हुए इस तरह गलतफहमी की वजह से आउट होने के बाद उम्‍मीद की जा रही थी कि रायडू का गुस्‍सा जरूर देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वो सुरेश रैना से मिले, उनसे गले लगे और और शांतिपूवर्क डकआउट की ओर लौट गए।

रायडू के व्‍यवहार को देखकर ये समझा जा सकता है कि वो एक बड़े खिलाड़ी की तरह खुद पर काबू रखते हुए अपने खेल को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। अंबाती चेन्‍नई के लिए काफी भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। वो इस सीजन में अबतक खेली पांच इनिंग्‍स में 40 की औसत से 201 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्‍होंने 23 चौके और सात छक्‍के लगाए। उनका स्‍ट्राइकरेट 160 से अधिक का रहा है।