IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत में चमके शुभमन गिल और कप्तान कार्तिक
अंडर-19 विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज रहे शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से पांचवें विकेट के लिए नाबाद 83 रन की साझेदारी की।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 57) और कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 45) की शानदार बल्लेबाजी के बूते कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल-11में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से रखे गए 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 14 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 180 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-mahendra-singh-dhoni-fails-to-hit-single-boundary-at-sunil-narine-bowl-708373″][/link-to-post]
गिल और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 83 रन की साझेदारी की। अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन ने 36 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए जबकि कार्तिक ने अपनी तेजतर्रार पारी के दौरान 18 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के नौ मैचों में 10 अंक हो गए हैं और वह आठ टीमों की प्वाइंटस टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर क्रिस लिन 12 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे। लिन ने 12 रन की अपनी पारी में छह गेंदों पर दो छक्के लगाए। उन्हें तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने शेन वॉटसन के हाथों कैच कराया। पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद सुनील नरेन ने रॉबिन उथप्पा के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े। उथप्पा के रूप में केकेआर का दूसरा विकेट गिरा। तेज गेंदबाज केएम आसिफ ने उथप्पा को ब्रावो के हाथों कैच कराया।
सुनील नरेन के रूप में केकेआर का तीसरा विकेट गिरा जिन्हें रवींद्र जडेजा ने ब्रावो के हाथों लपकवाया। नरेन ने 32 रन की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। रिंकू सिंह ने 16 रन का योगदान दिया। उन्हें हरभजन सिंह ने बोल्ड किया। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से एंगिडी, आसिफ, जडेजा और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्ल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 178/5 रन बनाए। चेन्नई की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 43 रन और सलामी बललेबाज शेन वॉट्सन ने 36 रन का अहम योगदान दिया। जिसकी मदद से चेन्नई की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
शेन वॉट्सन 36(25) और फॉफ डु प्लेसिस 27(15) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। जिसके बाद छठे ओवर में डु प्लेसिस पीयूष चावला की गेंद पर बोल्ड हो गए। टीम के 91 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में शेन वॉट्सन का विकेट सुनील नरेन ने लिया। शिवम मावी ने उनका कैच पकड़ा। इससे पहले वॉट्सन और सुरेश रैना ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े थे। टीम के 101 के स्कोर पर रैना 31(26) कुलदीप यादव की गेंद पर मिशेल जॉनसन के हाथों कैच आउट हुए। चाथे नंबर पर खेलने आए अंबाती रायडू 21(17) की गिल्लियां सनील नरेन ने बिखेर दी।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चार छक्कों की मदद से 24 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 20वें ओवर में रवींद्र जडेजा 13(12) बड़ा शाॅर्ट लगाने के चक्कर में दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए। पीयूष चावला को उनका विकेट मिला। कोलकाता की तरफ से पीयूष चावला और सुनील नरेन ने दो-दो जबकि कुलदीप यादव ने एक विकेट निकाला।
टॉस रिपोर्ट: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है। कोलकाता की टीम में नितीश राणा की जगह रिंकू सिंह को इस मैच में मौका दिया गया है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शुबमन गिल, आंद्रे रसल, शिवम मावी, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन, कुलदीप यादव।
चेन्नई सुपर किंग्स (इलेइंग इलेवन): शेन वॉट्सन , फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेेजा, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगी नगिडी, केएम आसिफ।
पिच रिपोर्ट: ईडन गार्डन की ये पिच पर सीमर्स के लिए अच्छी पिच है। देखना होगा कि स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से कितनी मदद मिलेगी। इस पिच पर 170 के आसपास स्कोर बन सकता है। रात के वक्त ड्यू फैक्टर भी प्रभावी रहेगा।