×

फुटबॉल की तर्ज पर इस आईपीएल में शामिल किया जाएगा ये नियम

महेला जयवर्धने ने इस नियम की तारीफ करते हुए कहा- इससे सभी फेंचाइजी को फायदा होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 6, 2018 5:16 PM IST

आईपीएल-11 शुरू होने में अब बस कुछ घंटो का समय ही बचा है। सभी फेंचाईजी अपनी पूरी तैयारियां कर चुके हैं। खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं। इस आईपीएल में दो नए नियमों को जोड़ा गया है। एक नियम अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कामयाब होने के बाद अब आईपीएल में लिया गया है, जबकि दूसरा नियम फुटबॉल से लिया गया है। अब अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट की तर्ज पर ही बीसीसआई ने इस आईपीएल में डीआरएस सिस्‍टम को जोड़ दिया है। यानी अगर मैदान पर बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीम को अगर अंपायर का फैसला पसंद नहीं आता है तो वो तुरंत तीसरे अंपायर की मदद लेकर फील्‍ड अंपायर के निर्णय को चैलेंज कर सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-kl-rahul-ready-for-wicketkeeping-challenge-for-kxip-698657″][/link-to-post]

इस बार फुटबॉल की तर्ज पर आईपीएल में खिलाड़ियों को ट्रांसफर करने का नियम बनाया गया है। यानी अनकैप्ड खिलाड़ी या टूर्नामेंट का आधा चरण समाप्त होने तक दो से ज्यादा मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी ट्रांसफर पॉलिसी के तहत बदले जा सकेंगे। इस बार आईपीएल में संक्षिप्त ट्रांसफर का प्रावधान शामिल किया गया है। मुंबई इंडियन के कप्‍तान रोहित शर्मा और कोच महेला जयवर्धने ने इस नियम की तारीफ करते हुए कहा, इससे सभी फेंचाइजी को फायदा होगा।

TRENDING NOW

जयवर्धने ने कहा, ” इस नए नियम से फ्रेचाइजी को ये मौका मिलेगा कि उन्‍हें अपनी टीम के लिए क्‍या चाहिए। हालात बदलने पर खिलाड़ी बदले जा सकेंगे।” उन्‍होंने कहा, “इससे फ्रेंचाइजी को ये देखने का मौका मिलेगा कि उन्‍हें अपनी टीम में क्‍या चाहिए और अन्‍य टीमें भी ये देख रही होंगी कि वो क्‍या हासिल कर सकती हैं। ये इस खेल के लिए काफी अच्‍छा है।” महेला जयवर्धने ने आईपीएल में शामिल किए गए डीआरएस सिस्‍टम की तारीफ करते हुए कहा,” मैदान पर अंपायरों से भी गलतियां हो जाती है। ऐसे में ये खेल के लिए काफी अच्‍छा रहेगा।”