×

IPL 2018: पत्‍नी से विवाद के बाद कानूनी शिकंजे में फंसे मोहम्‍मद शमी को लेकर गेंदबाजी कोच ने दिया ये बड़ा बयान

पत्‍नी हसीन जहां ने मोहम्‍मद शमी पर मैच फिक्सिंग से लेकर घरेलू हिंसा और जान से मारने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 27, 2018 12:51 AM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने आज संकेत दिए कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हाल में निजी समस्याओं के कारण हो सकता है कि उनका खेल प्रभावित हुआ हो। 28 वर्षीय शमी पिछले कुछ समय से निजी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। शमी पर उन्होंने मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाये हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/video-on-road-safety-week-virat-kohli-pledges-not-to-drink-and-drive-706003″][/link-to-post]

इस बीच एक सड़क दुर्घटना में उनके सिर पर भी चोट लग गयी और उन्हें आईपीएल से पहले अभ्यास का खास मौका नहीं मिला। इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी भागीदारी को तभी हरी झंडी मिल पायी जब बीसीसीआई ने उन्हें नया अनुबंध दिया। पहले उनकी पत्नी की शिकायत के बाद अनुबंध रोक दिया गया था।

TRENDING NOW

होप्स ने शमी के बारे में कहा , ‘‘मुझे लगता है कि वह कुछ निजी समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में कुछ समय तक चीजों पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल होता है। हर जगह आप मैदान पर प्रदर्शन करने से पहले अपनी बाहरी परेशानियों को निबटारा करना चाहते हो। वह इसकी प्रक्रिया में है और निश्चित तौर पर इसमें कुछ समय लगेगा। उसके लिये यह सीजन अभी समाप्त नहीं हुआ है और हम वाकिफ हैं। ’’