×

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, हार से मिलता है जीत का रास्ता

सीएसके के कप्तान का कहना है कि हार से टीम को बेहतर होने का मौका मिलेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 29, 2018 3:30 PM IST

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए घरेलू मैच में मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी निराशा नहीं है। बल्कि कप्तान ने इस हार को सकारात्मकत तरीके से स्वीकार करते हुए कहा कि इस तरह की हार टीम को और खिलाड़ियों को काफी अच्छी सीख देती है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार रात को खेले गए इस मैच में मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। यह अब तक खेले गए सात मैचों में चेन्नई की दूसरी हार है।

धोनी ने मैच के बाद एक बयान में कहा, “ये जानना जरूरी है कि हमसे गलती कहां हुई है? इस तरह की हार आपको काफी कुछ सिखाती है। अगर आप लगातार जीतते रहेंगे तो आपको अपने प्रदर्शन में कमी का अंदाजा नहीं होगा।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-we-were-desperately-waiting-for-this-victory-says-mumbai-indians-skipper-rohit-sharma-706851″][/link-to-post]

कप्तान धोनी ने आगे कहा, “ये ऐसा मैच था, जहां हम 10-15 रन पीछे रह गए। मुंबई इंडियंस ने बीच के ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की। विकेट पर कुछ गेंद बहुत तेजी से आ रही थी। तिरछे बल्ले से खेलना मुश्किल हो रहा था। हमारे गेंदबाज कुछ और अच्छी गेंद करा सकते थे। आखिर में, हम 20-25 रन और जोड़ना पसंद करते।”

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस हारे के बाद भी सीएसके अंकतालिका में नंबर एक पर है। धोनी ने कहा, “हार आपको विनम्र बनाती है। ये बल्लेबाजों और गेंदबाजों की परीक्षा लेती है। ये हमारे लिए अच्छा मैच था। हमने काफी मैच जीते हैं, अब हमें ये देखना होगा कि और क्या किया जा सकता है। ये एक कड़ा मुकाबला था और आखिरी ओवर तक चला। आप 14वें या 15वें ओवर में नहीं हार सकते क्योंकि उससे रन रेट पर असर पड़ता है।